उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, 12 कारतूस, मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित बड़ी संख्या में दस्तावेज और किताबें जब्त की गई हैं।
छापेमारी के दौरान एटीएस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुलफाम हसन (21 वर्ष), आयान जावेद (21 वर्ष), मोहम्मद शहजाद आलम (20 वर्ष) और शबनम प्रवीण (20 वर्ष) के रूप में हुई है। इनके पास से दो पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, कई मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत भारी मात्रा में आतंकी संगठनों से संबंधित दस्तावेज और पुस्तकें बरामद की गई हैं।