ट्रक की चपेट में आने से एम्बुलेंस में सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश मिर्जापुर
Spread the love

मिर्जापुर (उप्र) 26 अप्रैल (ए)

) मिर्जापुर जिले में छातो त्रिमुहानी ग्रामसभा के पास सोनभद्र से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक एम्बुलेंस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जिसमें एक गर्भवती महिला थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना अहरौरा थाना क्षेत्र में हुई। दो घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव ने बताया कि शनिवार दोपहर सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के कन्हरा गांव निवासी सूरजबली खरवार (26) और हीरावती देवी (25) तथा जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल कोठी निवासिनी मालती देवी (45) एक निजी एंबुलेंस से गर्भवती हीरावती की डिलीवरी के लिए जा रहीं थी। गर्भवती महिला की मां मालती देवी एवं पति कौशल तथा रिश्तेदार सूरज वाराणसी किसी अस्पताल में जा रहे थे।

वाराणसी सोनभद्र राजमार्ग पर स्थित छातो त्रिमोहानी के पास एंबुलेंस ओवर टेक कर आगे बढ़ रही थी। अचानक गिट्टी लदा ट्रक असंतुलित होकर एंबुलेंस के ऊपर गिर गया जिससे एंबुलेंस दब गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह क्रेन एवं कटर की सहायता से सभी को बाहर निकालने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सूरज, हीरावती देवी, मालती एवं एंबुलेंस चालक रामू को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान भारी जाम लग गया था।वही हीरावती का पति कौशल और एंबुलेंस सहायक भंडारी शर्मा घायल हुए हैं। दोनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जहां दोनों की स्थिति नाजुक हैं।

उपपुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजन सोनभद्र से आ गये है। घटना के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है।