कार की टक्कर से दो बाइक पर सवार चार लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: दो मार्च (ए) राजस्थान के बीकानेर जिले में रविवार तड़के तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिससे दो पहिया वाहनों पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा नाल थाना क्षेत्र के जैसलमेर रोड पर उस समय हुआ जब ये चारों दोस्त दो बाइक से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार ने दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार ओमप्रकाश (29), राहुल (25), श्यामलाल (18) और गोवर्धन (30) की मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गाड़ी का नंबर दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।