ट्रक से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

रीवा (मध्यप्रदेश): 31 मार्च (ए) मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सोमवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर गुढ़ थाना क्षेत्र के चौरियार मोड़ पर हुई।पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार अफरीद (20), शादाब (20), जुम्मन (18) और सत्यम साकेत (14) की मौत हो गई तथा उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। इन चारों में से एक के परिजन मोहम्मद रशीद ने बताया कि ईद की नमाज अदा करने के बाद चारों दोस्त मोहनिया सुरंग गए थे, जहां यह दुर्घटना हुई।एक अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चारों को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।