Site icon Asian News Service

पुलिस हिरासत में युवक के आत्महत्या करने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

Spread the love

खंडवा: 24 अगस्त (ए) मध्यप्रदेश के खंडवा में 32 वर्षीय एक आदिवासी ने पुलिस हिरासत में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि धर्मेंद्र को शुक्रवार को पंधाना पुलिस ने हिरासत में लिया था क्योंकि उसके पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल जब्त की गई थी।उन्होंने कहा, ‘‘उसे हवालात में रखा गया था, जहां उसने फांसी लगा ली। उसे पंधाना अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’एसपी ने बताया, ‘अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) की जांच में पंधाना थाना प्रभारी, एक उप निरीक्षक और दो आरक्षकों की लापरवाही पाई गई। चारों को निलंबित कर दिया गया है। न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।’

धर्मेंद्र खरगोन का रहने वाला था और इंदौर में रह रहा था।

Exit mobile version