बलरामपुर (उप्र): 17 जून (ए) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाने अपने ननिहाल आई चार नाबालिग सगी बहनों की नदी में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर चारों बहनों का शव नदी से बाहर निकाला। मृत बहनों की पहचान कालू बनकट निवासी राजू की पुत्री रेशमा 13 वर्ष अफसाना 11 वर्ष गुड्डी 9 वर्ष तथा लल्ली 7 वर्ष के रूप में हुई है।बच्चियों के डूब कर मरने के चलते गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके पर पहुंचे एसडीम अवधेश कुमार तथा सीओ प्रमोद कुमार ने घटना की जानकारी ली है मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।