दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, बचाव कार्य जारी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 27 जनवरी (ए) उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास सोमवार शाम एक चार मंजिला इमारत ढह गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डीएफएस को संदेह है कि मलबे के नीचे कई लोग फंसे हुए हैं।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, “घटना शाम करीब 6:56 बजे हुई, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं से तत्काल प्रतिक्रिया ली गई।”उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए नौ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं।

गर्ग ने कहा, “पुलिस के साथ मिलकर हमारी टीमें मलबे में फंसे लोगों को खोजने और बचाने के लिए काम कर रही हैं। प्रारंभिक खबरों के अनुसार इमारत ढहने का संभावित कारण संरचनात्मक कमज़ोरी है, हालांकि जांच जारी है।”

पुलिस ने आगे की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह घटना बेहद दुखद है।

बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत वहां जाएं और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। साथ ही स्थानीय लोगों की भी हरसंभव मदद करें।