गाजीपुर,05 जून (ए)। सादात थाना पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब, बोलेरो, मोटरसाइकिल व देशी तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने यह जानकारी अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहद यह सफलता मकदूमपुर बाजार नहर पुलिया पर रात में वाहन चेकिंग के दौरान मिली। तलाशी में एक बोलेरो व एक मोटरसाइकिल से 45 पेटी अपमिश्रित शराब के साथ चार शराब तस्करों को दबोच लिया।
गिरफ्तार शराब तस्कर किशन देव यादव पुत्र स्व. कल्पनाथ यादव ग्राम बोझवापुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, फूलबदन पुत्र धरमू राम ग्राम मोकलपुर डिहवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ , सोनू कुमार पुत्र केशव राम ग्राम लालमऊवन थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ तथा सोनू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ग्राम ककरही थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहे। अभियुक्त सोनू यादव की जामा तलाशी से एक देशी तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस मिला। उस पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाने पर अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में निरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम गाजीपुर, थानाध्यक्ष सादात रामआसरे राय,उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव थाना सादात तथा स्वाट टीम के मुख्य आरक्षीगण रामभवन यादव, विनय यादव, रामप्रताप, भाईलाल व संजय रजावत और आरक्षीगण आशुतोष, विकास श्रीवास्तव व दिनेश यादव रहे।सादात थाने के मुख्य आरक्षी अशोक यादव व आरक्षीगण अतुल कुमार सिंह, जयन्त सिंह, महेन्द्र यादव, सतीश कुमार, आयुष कुमार व प्रशान्त कुमार मौजूद रहे।