Site icon Asian News Service

दीवार ढहने से मलबे में दबकर बच्ची समेत चार महिलाओं की मृत्यु

Spread the love

कासगंज/आगरा (उप्र), 12 नवंबर (ए) । जिले के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दीवार ढहने से उसके मलबे में दबकर 10 साल की बच्ची समेत चार महिलाओं की मृत्यु हो गई।पुलिस के मुताबिक, कासगंज में पुल निर्माण के लिए खोदी गई खाई से मिट्टी निकालते समय यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज के मोहनपुरा में मिट्टी का ढेर गिरने से हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।

घटना मोहनपुरा में रामपुर और कटौर गांवों के बीच सुबह करीब सात बजे हुई। रामपुर की महिलाएं और बच्चे पुल निर्माण के लिए खोदी गई खाई से मिट्टी लेने गए थे।

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश भारती ने बताया, “चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन महिलाएं और 10 साल की एक बच्ची शामिल है।”उन्होंने बताया कि नौ लोग अपने घर में किसी समारोह के लिए मिट्टी खोदने गए थे और 10 फुट गहरी खाई में गिर गए। मिट्टी उनके ऊपर गिर गई। यह खाई इलाके में एक पुल निर्माण के लिए खोदी गई थी।”

उन्होंने कहा, “पांच लोगों का इलाज चल रहा है और बचाव कार्य अब पूरा हो गया है

कासगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजीव अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि ये महिलाएं अपने घर पर किसी समारोह के लिए मिट्टी एकत्र करने गई थीं। मिट्टी इकट्ठा करते समय दीवार ढह गई।

अग्रवाल ने बताया कि अभी तक नौ घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की मृत्यु हो गई। पांच घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा गया,” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज के मोहनपुरा में मिट्टी का ढेर गिरने से हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।”मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Exit mobile version