भरतपुर, 05 जनवरी (ए)।राजस्थान में पिछले कुछ समय से फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि हुई है। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें जमा पूंजी पर हर महीने 2 फीसदी ब्याज का लालच देकर एक फाइनेंस कंपनी ने करीब 10 करोड़ रुपए इकट्ठे कर लिए और निवेशकों का पैसा लेकर रातों-रात भाग गई।
मामले की जानकारी के अनुसार, भरतपुर में हीरादास बस स्टैंड के सामने लक्ष्य निधि फाइनेंस के नाम से चल रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कंपनी के सभी संचालक फरार हैं। वहीं, उनके घरों पर ताले लटके मिले हैं। जब निवेश करने वालों को कंपनी के भागने का पता चला तो उनके होश उड़ गए, अब तक क़रीब 50 पीड़ित सामने आ चुके हैं, जो इस ठगी का शिकार हुए हैं। इनमें से कुछ लोगों ने कोतवाली में धोखाधड़ी और ठगी की एफआईआर भी दर्ज कराई है। इनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं। भरतपुर के लिए यह नया मामला नहीं है, इससे पहले भी आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी समेत कुछ फाइनेंस कंपनियां लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुकी है।
