Site icon Asian News Service

पुलिस मुठभेड़ में दो लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया

Spread the love

गुरुग्राम, 29 नवंबर (ए) । गुरुग्राम और बिहार पुलिस के संयुक्त दल के साथ शुक्रवार को सुबह बार गुर्जर गांव के पास हुई मुठभेड़ में दो लाख रुपये का इनामी वांछित गैंगस्टर सरोज राय मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस मुठभेड़ में बिहार पुलिस का एक कांस्टेबल भी घायल हो गया।पुलिस अधीक्षक (एसीपी) (क्राइम) वरुण दहिया ने बताया, ‘‘मुठभेड़ में मारा गया सरोज राय वांछित अपराधी था और उसका साथी भागने में सफल रहा, जिसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बिहार पुलिस के घायल कांस्टेबल का फिलहाल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।’’

पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय राय के खिलाफ बिहार में जबरन वसूली की एक प्राथमिकी सहित 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राय को गुरुग्राम में कथित तौर पर एक बड़े अपराध की योजना बनाते समय मानेसर अपराध ईकाई और बिहार पुलिस के संयुक्त दल ने पकड़ा।

यह मुठभेड़ बार गुर्जर गांव के पास सुबह करीब चार बजे उस समय शुरू हुई जब राय अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था और पुलिस द्वारा रोके जाने पर उसने गोली चला दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी भाग निकला।

पुलिस ने बताया कि राय को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राय के खिलाफ जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगने के संबंध में बिहार के सीतामढ़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

इसके बाद बिहार पुलिस ने आरोपी की तलाश में दिल्ली और गुरुग्राम में डेरा डाला। राय यहां अपने करीबी रिश्तेदारों के घर रह रहा था।

राय ने 2014 में रंगदारी नहीं दिए जाने पर दवा कारोबारी यतींद्र खेतान की हत्या कर दी थी।

इसके बाद सुर्खियों में आए राय ने रंगदारी नहीं देने वाले कई व्यवसायियों को अपना निशाना बनाया था।

राय की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही बिहार पुलिस ने शुरू में उसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और बाद में उसके नहीं मिलने पर इनाम की राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया था।

Exit mobile version