Site icon Asian News Service

गैंगस्टर की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क

Spread the love


 जौनपुर,16 फरवरी (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में प्रशासन ने आज एक भ़ू-माफिया व गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी करीब तीन करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया है। नगर में हुई कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप गया है। उक्त जमीन पर आलीशान होटल व मैरेज हाल का निर्माण किया जा रहा था।
गुरूवार की शाम एसडीएम सदर राजस्वकर्मियों व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सिटी स्टेशन के पास स्थित एक जमीन पर बन रहे होटल व मैरेज हाल को मुनादी करवाकर सील कर दिया। यह सम्पत्ति भू-माफिया व  गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी जितेंद्र यादव की है। जितेंद्र यादव लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव का निवासी है वह लाइनबाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है।
एसडीएम सदर ने बताया कि डीएम के आदेश के पर गगैस्टर के आरोपी जितेंद्र यादव की जमीन व उस पर बन रहे भवन की सील किया गया है। उक्त सम्पत्ति की कीमत करीब तीन करोड़ रूपये है। आज उसे जब्त करने किया गया है। एसडीएम ने कहा कि अब बड़े भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी।
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले माफियाओं में हड़कंप मच गया ।

Exit mobile version