बुलंदशहर (उप्र): 21 जनवरी (ए) बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक फैक्टरी में गैस रिसाव के कारण दम घुटने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है।जिलाधिकारी श्रुति ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई है और उनकी पहचान अंकुश और सत्येन्द्र के रूप में हुई है।
जिलाधिकारी ने हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रशांत कुमार ने बताया कि सिकन्दराबाद औद्योगिक क्षेत्र में बैटरी पुनर्चक्रण संयंत्र में सुबह करीब साढ़े आठ बजे तीन व्यक्ति गैस के सम्पर्क में आने से बेहोश हुए।
कुमार के अनुसार तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि सूचना पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने गैस रिसाव की दुर्घटना पर दुःख जताते हुए राहत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिये हैं।