इटावा, 10 जनवरी एएनएस। यूपी में दुराचार की बढ़ रही घटनाओं के बीच इटावा जिले बसरेहर इलाके में शनिवार रात खेत में गई एक युवती को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार इटावा जिले के थाना बसरेहर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 साल की युवती शनिवार की रात खेत पर शौच के लिए गई थी। इस दौरान पहले से घात लगाए गांव का ही ऋषभ दुबे उर्फ शानू ने उसे दबोच लिया और जबरन उसके साथ रेप किया। काफी देर होने पर युवती जब घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने गांव में खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।
रविवार सुबह करीब चार बजे युवती को गली में आता देख परिजन उसकी ओर दौड़ पड़े। युवती के फटे कपड़े देखकर परिजनों ने उसकी इस दशा के बारे में पूछा। युवती ने परिजनों को बताया कि गांव का रहने वाला ऋषभ उसे जबरन उठाकर ले गया था, उसके बाद उसने रेप किया। पीड़िता के परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर बसरेहर थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़िता, उसके परिवार से घटना की जानकारी ली। पीड़िता की तहरीर पर ऋषभ के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती से दुष्कर्म मामले को इटावा ग्रामीण एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि थाना बसरेहर को सूचना मिली थी कि गांव चकवा बुजुर्ग में एक लड़की से दुष्कर्म हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर गई और आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा जा रहा है।