बरेली (उप्र) 15 जुलाई (ए) बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती का रविवार रात कार सवारों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया और सोमवार सुबह उसकी लाश सड़क किनारे खाई में भरे पानी से मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रविवार रात को लक्ष्मी देवी (22) अपनी फुफेरी बहन के साथ स्कूटी से घर जा रही थी, तभी रास्ते में कार सवार उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए।मिश्रा ने बताया कि जिले के हाफिजगंज इलाके में युवती की हत्या कर दी गयी और सोमवार सुबह उसका शव फैजुल्लागंज लिंक रोड पर सड़क के किनारे खाई में भरे पानी से मिला। उसका गला और अंगुलियां भी कटी हुईं हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौके पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।
उन्होंने कहा कि विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है।
परिजनों के मुताबिक, रविवार रात में ही उन्होंने हाफिजगंज थाने में नवाबगंज क्षेत्र के मोनू गुप्ता व अन्य के खिलाफ तहरीर दी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।