जयपुर, चार जून (ए) जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नौ वर्षीय बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर नग्न अवस्था में मिला है।
थानाधिकारी शिव नारायण यादव ने बताया कि आमेर के सागर रोड पर किराये के मकान में रह रहे बच्ची के माता पिता के अनुसार दो घंटे पहले घर से लापता हुई नौ वर्षीय बच्ची का शव घर के पास नग्न अवस्था में पाया गया।
उन्होंने बताया कि बच्ची के गले को धारदार हथियार से काटा गया है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सवाई मान सिंह चिकित्सालय भेजा गया है। बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हो सकेगी।
यादव ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ लोगो से संदिग्धों के बारे में पूछताछ की जा रही है।