Site icon Asian News Service

भीड़भाड़ वाले भोजनालय के बाहर युवती की चाकू मारकर हत्या

Spread the love

कोलकाता: 31 जनवरी (ए) कोलकाता के पूर्वी इलाके में एक प्रसिद्ध भोजनालय के बाहर एक नाबालिग समेत तीन लोगों ने 20 वर्षीय युवती को सरेआम खदेड़कर उसपर कथित तौर पर कई बार चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हमले में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गयी।पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान रोफिया शकील के रूप में हुई जिसपर बृहस्पतिवार को भोजनालय के पास एक कार से बाहर खींचकर हमला किया गया और उसे कथित तौर पर घसीटा गया। पुलिस ने कहा कि इस दौरान जब पीड़िता भागने लगी तो उसका पीछा करके उस पर जानलेवा हमला जारी रखा गया।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया गया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस नारकेलडांगा इलाके के राजा रामनारायण स्ट्रीट की रहने वाली युवती और मोहम्मद फारुख अंसारी के बीच विवाहेतर संबंध के संभावित पहलू की जांच कर रही है।

शकील को सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन ओटी में ऑपरेशन के बावजूद शुक्रवार को लगभग दो बजे उसकी मौत हो गई।

चिकित्सकों ने अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का संभावित कारण बताया। बातचीत में पीड़ित महिला के एक चाचा ने कहा कि परिवार के सदस्यों को नहीं पता था कि वह विवाहेतर रिश्ते में थी।

Exit mobile version