नयी दिल्ली, 24 मार्च (ए) कांग्रेस सदस्य नीरज डांगी ने बुधवार को राज्यसभा में ‘गूगल टैक्स’ का मुद्दा उठाया और विदेशी विदेशी इंटरनेट कंपनियों पर प्रस्तावित कर की कम दर होने पर चिंता जतायी।
डांगी ने वित्त विधेयक, 2021 पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि संभव है कि विदेशी इंटरनेट कंपनियां प्रस्तावित कर के कारण भारतीय इकाइयों से अपनी आय का खुलासा नहीं करें।
उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में तीन समस्याएं पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि संभव है कि इस कर के लागू होने के कारण विदेशी कंपनियां अपने कारोबार के आंकड़ों को साझा नहीं करें। इसके अलावा प्रस्तावित कर की दर भारतीय कारोबारियों की की आय पर लगने वाले कर से कम है।
उन्होंने कहा कि इससे भारत में प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप के कारेाबार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।