Site icon Asian News Service

बजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Spread the love

नयी दिल्ली: 30 जनवरी (ए) सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई।

सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।वहीं शनिवार को वित्त मंत्री वर्ष 2025-26 का केन्‍द्रीय बजट पेश करेंगी, जबकि सोमवार को लोकसभा और राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा होगी। 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा जो 4 अप्रैल तक चलेगा।

Exit mobile version