चंडीगढ़: 21 फरवरी (ए) पंजाब सरकार ने शुक्रवार को एक बड़े फेरबदल के तहत तत्काल प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए, जिनमें कई जिलों के पुलिस प्रमुखों का तबादला भी शामिल है।
लुधियाना रेंज की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) धनप्रीत कौर का भी स्थानांतरण किया गया है, जिन्हें स्वपन शर्मा के स्थान पर जालंधर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।सरकारी आदेश के अनुसार, पंजाब ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) जगदाले नीलांबरी को लुधियाना रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है।
जालंधर के पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा को फिरोजपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ के अतिरिक्त आईजी गुरमीत चौहान को सौम्या मिश्रा के स्थान पर फिरोजपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नियुक्त किया गया है।
पंजाब, चंडीगढ़ के एआईजी, कार्मिक-द्वितीय अखिल चौधरी को तुषार गुप्ता के स्थान पर श्री मुक्तसर साहिब का एसएसपी नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति बाद में जारी की जाएगी।
एसएसपी होशियारपुर सुरेंद्र लांबा को पंजाब, चंडीगढ़ के एआईजी कार्मिक-प्रथम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी चरणजीत सिंह को मोहाली इंटेलिजेंस एआईजी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी हरीश कुमार ओमप्रकाश को मोहाली इंटेलिजेंस एआईजी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
फिरोजपुर एसएसपी सौम्या मिश्रा को अखिल चौधरी के स्थान पर पंजाब चंडीगढ़ एआईजी कार्मिक-द्वितीय के पद पर स्थानांतरित किया गया है। बरनाला एसएसपी संदीप कुमार मलिक को सुरेंद्र लांबा के स्थान पर एसएसपी होशियारपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जी नागेश्वर राव ने मंगलवार को पंजाब सतर्कता ब्यूरो के नए मुख्य निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।