सरकार ने 53 आईएएस व 24 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: एक फरवरी (ए) राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 53, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 24 व भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 34 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 113 अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस बारे में अलग-अलग आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार जयपुर, कोटा, बीकानेर व उदयपुर में नए संभागीय आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष पेडणेकर को ग्रामीण विकास सचिव के पद से हटाकर जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग में शासन सचिव बनाया गया है।

आईएएस डॉ रविकुमार को बीकानेर, आईएएस पूनम को जयपुर, राजेंद्र सिंह को कोटा व प्रज्ञा केवलरमानी को उदयपुर का संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसी तरह अवधेश मीणा को सलूंबर, नमित मेहता को उदयपुर, जसमीत सिंह को भीलवाड़ा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।सरकार की ओर पुलिस महकमे में भी आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। इनमें एपीओ चल रहे पांच अधिकारियों को पोस्टिंग देते हुए दौसा एसपी को बदल दिया गया है। वहीं जयपुर और जोधपुर के ट्रैफिक डीसीपी को बदला गया है। कुछ प्रशिक्षु आईपीएस को वृत्ताधिकारी लगाया गया है। पदोन्नत हुए अधिकारियों की भी तैनाती कर दी गई है।

इन सूचियों में आईएएस डीओपी सचिव केके पाठक को देवस्थान विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जोधपुर दक्षिण नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ पालानीमाची को जोधपुर उत्तर नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इनके अलावा टीएडी सचिव आशुतोष एटी पेंडनेकर को आयोजन सचिव और निदेशक कौशल रोजगार डॉ. गौरव सैनी को आरएसएलडीसी के एमडी पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

24 आईपीएस की तबादला सूची में पहली बार जयपुर नारकोटिक्स टास्क फोर्स में एसपी लगाया गया है। जयपुर डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा को दौसा एसपी और शाहीन सी को डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है। एपीओ चल रहे आईपीएस एस परिमला को आईजी कार्मिक, किशन सहाय मीणा को आईजी मानवाधिकार, सत्येंद्र सिंह को आईजी सीआईडी सीबी, प्रदीप मोहन को उप निदेशक आरपीए, लोकेश सोनवाल को एसपी एसओजी लगाया गया है। आईएफएस पवन कुमार उपाध्याय नए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) समन्वय होंगे। शिखा मेहरा पीसीसीएफ वन्य जीव होंगी।

बजट से पहले वित्त विभाग में विशिष्ट सचिव को बदला है, टीकमचंद बोहरा का तबादला राजफेड एमडी के पद पर किया है। डीएलबी आयुक्त कुमारपाल गौतम का तबादला राजस्व विभाग के विशिष्ट सचिव पद पर किया है।

खत्म किए गए छह जिलों के कलेक्टर रहे और एपीओ चल रहे आईएएस अफसरों को पोस्टिंग दी गई है। राजेंद्र सिंह शेखावत को संभागीय आयुक्त कोटा, राजेंद्र विजय को आयुक्त विभागीय जांच जयपुर, शक्ति सिंह राठौड़ को आयुक्त टीएडी उदयपुर, शिवांगी स्वर्णकर को रीको एमडी के पद पर लगाया है।

उदयपुर, भीलवाड़ा और सलूंबर के कलेक्टर बदले गए हैं। भीलवाड़ा कलेक्टर नमित मेहता का तबादला उदयपुर कलेक्टर के पद पर किया गया है। सलूंबर कलेक्टर जसमीत संधू को भीलवाड़ा कलेक्टर लगाया गया है।

टीना डाबी की बहन रिया डाबी का तबादला गिर्वा एसडीएम से उदयपुर जिला परिषद सीईओ के पद पर किया गया है।

एसडीएम के पद पर लगे चार नए आईएएस अफसर को जिला परिषद सीईओ के पद पर पोस्टिंग दी गई है। अलवर एसडीएम लगे जूहीकर प्रतीक को नए बने भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त के पद पर लगाया गया है।

उद्योग विभाग में ओएसडी लगे 10 नए आईएएस अफसर को एसडीएम पद पर पोस्टिंग दी गई है। 113 आईएस अफसर की तबादला सूची में ज्यादातर को खाली पदों पर लगाया गया है। फील्ड में एडीएम-एसडीएम जैसे पदों पर ज्यादा पोस्टिंग की गई है। सीएम के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश बुनकर प्रथम का तबादला परिवहन आयुक्त प्रशासन के पद पर किया गया है।

जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के विशिष्ट सहायक राजेंद्र सिंह राठौड़ का तबादला करके उन्हें मेडिकल एजुकेशन के संयुक्त सचिव के पद पर लगाया है। बीकानेर में एडीएम डॉ दुलीचंद मीणा को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के विशिष्ट सहायक के पद पर लगाया गया है।