सरकार ने रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार सीबीआई निरीक्षक का पदक वापस लिया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 31 दिसंबर (ए) केंद्र सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निरीक्षक राहुल राज को 2023 में जांच में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए गए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक को वापस ले लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज को एजेंसी ने कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था और उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था।यह कार्रवाई सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद की सिफारिश पर की गई है, जिन्होंने एजेंसी की आंतरिक सतर्कता प्रक्रिया में सामने आए भ्रष्ट तत्वों पर कार्रवाई की है।एक अधिकारी ने बताया कि 2023 में प्रतिष्ठित पदक पाने वाले राज को 19 मई को मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल भास्करन और उनकी पत्नी सुमा अनिल से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। दंपति को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि “भ्रष्टाचार और कदाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने” की अपनी नीति का पालन करते हुए, सीबीआई ने अपने अधिकारी को गिरफ्तारी के कुछ दिनों के भीतर ही संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त कर दिया।

सीबीआई ने उनका पदक भी वापस लेने की सिफारिश की, जिसे गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है।

मंत्रालय ने सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा कि सीबीआई के निरीक्षक राहुल राज को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक-2023 प्रदान किया गया था, जिसे वापस ले लिया गया है। मंत्रालय के मुताबिक, यह कार्रवाई जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक प्रदान करने से संबंधित नियमावली की नियम संख्या नौ के तहत की गई है।