सरकार का फैसला, कोरोना के चलते 12 वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद

राष्ट्रीय
Spread the love


जयपुर, 09 जनवरी (ए)। राजस्थान की गहलोत सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बड़ा निर्णय लेते हुए कक्षा 12 वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार राज्य के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में 12 वीं तक के शैक्षणिक विद्यालय, कोचिंग 30 जनवरी तक बंद रहेंगी। लेकिन आनलाइन अध्ययन की अनुमति रहेगी। अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी। सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों, व्यवसायिक गतिविधियों को रात्रि 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। राज्य सरकार ने 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर में ही   अध्ययन करने का परामर्श जारी किया है। कक्षा 10  से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित समस्या के लिए माता-पिता की सहमति से स्कूल और कोचिंग जाने की अनुमति होगी।