नयी दिल्ली: 30 दिसंबर (ए) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि सरकारी बसों (डीटीसी और क्लस्टर) के चालक और कंडक्टर यदि निर्धारित बस स्टॉप पर इंतजार कर रही महिला यात्रियों को बैठाए बिना आगे बढ़ते पाए गए, तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली की महिलाओं से कहा कि वे ऐसी बसों की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर साझा करें, ताकि दोषी चालक और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।