बिजनौर, 21 अगस्त (ए)। यूपी के बिजनौर जिले के स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में शनिवार को गार्ड की लापरवाही से बंदूक से चली गोली से 5 लोग घायल हो गए। इस दौरान बैंक में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है। बताया गया हैं कि यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक में नरदेव सिंह (66 वर्ष) पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम अखेडा थाना नहटौर जनपद बिजनौर बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। इसके पास स्वंय की 12 बोर की लाइसेंन्सी बन्दूक है। उपरोक्त गार्ड परमवीर सिक्योरिटी गाजियाबाद का कर्मचारी है जो 17 जुलाई से बैंक पर तैनात किया गया था ।
शनिवार की सुबह जब बैंक खुला उस समय नरदेव सिंह उपरोक्त अपनी लाइसेन्सी बन्दूक की बैरल नीचे करके बन्दूक चैक कर रहा था। तभी अचानक गोली चलने से पास ही खडे 05 व्यक्तियो हरफूल (60 वर्ष), वासु (19 वर्ष) सुन्दर सिंह (45 वर्ष), श्याम सिंह (45 वर्ष) ,नवीन चौधरी (30 वर्ष) को गोली फर्श से रिकोचिट होकर घुटने से नीचे छर्रे लगे है। सभी का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है। नरदेव उपरोक्त को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
