Site icon Asian News Service

उमेश पाल हत्याकांड में घायल गनर की भी हुई मौत

Spread the love

प्रयागराज,01मार्च (ए)। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में घायल गनर राघवेंद्र की बुधवार शाम एसजीपीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। संस्थान के निदेशक प्रो आरके धीमन ने बताया कि मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
प्रयागराज के शहर पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के दौरान बम और गोलियां लगने से घायल गनर राघवेंद्र को रविवार शाम प्रयागराज से लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। इस दौरान बनाए गए ग्रीन कॉरीडोर में 2 घंटे 24 मिनट में एंबुलेंस ने 186 किमी सफर तय किया था। लालगंज क्षेत्र के कोरिहर गांव निवासी राघवेंद्र के पिता रामसुमेर सिंह पुलिस विभाग में सिपाही थे, जिनका बीमारी से देहांत हो गया था। राघवेंद्र को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी मिली थी। परिवार में मां अरुणा, बहन अर्चना और भाई ज्ञानेंद्र हैं। पांच मई को राघवेंद्र की शादी भी तय थी। प्रयागराज में हुई घटना में अपराधियों ने राघवेंद्र पर बम से हमला करते हुए गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।

Exit mobile version