हाथरस भगदड़: गाजियाबाद निवासी पीड़िता के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिली

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद
Spread the love

गाजियाबाद (उप्र): सात जुलाई (ए) हाथरस में भगदड़ के दौरान मारी गई गाजियाबाद निवासी एक महिला के परिजनों को रविवार को दो लाख रुपये का चेक सौंपा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी।

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में ‘भोले बाबा’ के नाम से मशहूर सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के प्रवचन के बाद दो जुलाई को भगदड़ मच गयी जिसमें 121 लोगों की मौत हो गयी थी। इसी भगदड़ में गाजियाबाद शहर के लाल क्वार्टर निवासी महिला विमलेश देवी (50) की भी मौत हो गयी थी।भगदड़ में घायल हुई 18 वर्षीय माही को भी 50,000 रुपये का चेक सौंपा गया।

एक बयान में कहा गया है कि अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी गई है और गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने इसे पीड़ितों के परिजनों को सौंपा है।

महापौर ने मृतक विमलेश देवी के परिजनों को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का शोक पत्र सौंपा और घायल माही के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उसके स्वस्थ होने की कामना की।

महापौर के साथ उप जिलाधिकारी अरुण दीक्षित और गाजियाबाद नगर निगम के पार्षद नीरज गोयल भी थे।