जयपुर: एक अप्रैल (ए) जयपुर के करधनी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी और चाची की कथित तौर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि युवक ने बाद में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार घटना सोमवार शाम की है जब पंकज कुमावत (36) ने अपनी पत्नी सुनीता (33) पर हथौड़े से वार किया। उसने अपने बेटे यांश (9) पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया। जब उसकी चाची मधु (55), सुनीता को बचाने आई तो उसने उसके सिर पर भी वार किया जिससे उसकी भी मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, सुनीता और मधु की मौके पर ही मौत हो गई। यांश और उसका चचेरा भाई हिमांक घर से बाहर निकले और पड़ोसियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने पंकज के परिजनों को बुलाया। इस बीच पंकज ने अपना कमरा बंद कर लिया और फांसी लगा ली।
करधनी के थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आटो चालक पंकज आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परेशान था। मामले की आगे जांच की जा रही है। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पंकज कुमावत फाइनेंस के काम के साथ-साथ ऑटो चलाता था। सोमवार को जब वह घर आया और सबसे पहले अपनी पत्नी सुनीता कुमावत (33) पर हथौड़े से हमला किया। सुनीता के चीखने की आवाज सुनकर पास के कमरे में टीवी देख रहा बेटा यांश कुमावत (9) भागते हुए आया तो वह फर्श पर गिरी पड़ी थी। आरोपी ने बच्चे पर भी हथौड़े से वार किया किन्तु वह बच गया और बाहर भाग गया।बच्चों के शोर सुनकर कॉलोनी के लोग दौड़ते हुए घर की ओर आए। इसी दौरान पंकज ने कमरे में घुसकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पड़ोसियों ने घर के अंदर देखा तो फर्श पर खून ही खून बिखरा था और खून से सनी दो लाशें पड़ी थीं, जबकि पंकज का शव फांसी से लटका हुआ था। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया।कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतका, सुनीता कुमावत, दो महीने की गर्भवती थी। उसने कुछ दिन पहले कॉलोनी की महिलाओं से यह बात साझा की थी। पंकज कुछ समय से मानसिक परेशानी का सामना कर रहा था और परेशान था।