Site icon Asian News Service

हेल्‍थ वर्कर से रेप कर वीडियो बनाया, करने लगा ब्‍लैकमेल,फिर–

Spread the love

कुशीनगर, 29 मई (ए )। उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की रहने वाली गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ दुष्कर्म कर उस का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की घटना सामने आई है।आरोपी भी पीड़िता के गांव का है और वह गोरखपुर में रहकर व्यवसाय करता है। जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 35 वर्षीय महिला गोरखपुर शहर के एक सरकारी अस्पताल में तैनात है। उसके पति विदेश में रहते हैं। नौ माह पूर्व वह ड्यूटी के लिए अस्पताल गई थी। गांव का ही एक व्यक्ति गोरखपुर शहर में रहकर व्यवसाय करता है। आरोप है कि वह अस्पताल के बाहर पहुंचकर महिला को उसके पति की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर अपने साथ एक अज्ञात कमरे पर ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने चोरी से वीडियो भी बना लिया और साथ ही किसी को बताने पर पति व बच्चों की हत्या करवाने की धमकी भी दी। महिला इस बात को डर के मारे उस समय किसी से नहीं बताई। पीड़िता का आरोप है कि पति के विदेश से घर आने के बाद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। धमकी दे रहा है कि गांव में वीडियो वायरल कर देगा। महिला ने पति से आपबीती बताते हुए नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस को तहरीर दी। थाने से कार्रवाई न होने पर एसपी, एडीजी जोन गोरखपुर, पुलिस महानिदेशक, महिला आयोग, मुख्यमंत्री और मानवाधिकार आयोग को शिकायत पत्र भेज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी की धमकी से उसकी नौकरी बाधित हो रही है और गृहस्थी उजडऩे के कगार पर है। इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि
इस मामले में तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और कार्रवाई होगी। हालांकि पीड़ित महिला द्वारा लगातार बदल बदल कर आरोप लगाया जा रहा है।

Exit mobile version