मुलायम, अखिलेश के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति संबंधी जांच बंद करने की रिपोर्ट पर होगी सुनवाई

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (ए) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह इन दलीलों पर सुनवाई करेगा कि याचिकाकर्ता को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव के आय से अधिक संपत्ति संचित करने से जुड़े आरोपों की प्रारंभिक जांच बंद करने की सीबीआई रिपोर्ट की प्रति दी जा सकती है, या नहीं।.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2019 में शीर्ष अदालत को बताया था कि चूंकि मुलायम और उनके दो बेटों- अखिलेश तथा प्रतीक- के संज्ञेय अपराध करने का “प्रथम दृष्टया कोई सबूत” नहीं मिला, इसलिए प्रारंभिक जांच को आपराधिक मामले/प्राथमिकी में परिवर्तित नहीं किया गया था और इस तरह सात अगस्त, 2013 के बाद मामले में कोई जांच नहीं की गई।.