Site icon Asian News Service

दो गुटों में जबर्दस्त गोलीबारी, पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बचे

Spread the love

पटना: 22 जनवरी (ए) पटना जिले के मोकामा इलाके में दो समूहों के बीच बुधवार को हुई गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बचे।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने ‘ बताया कि गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।एसएसपी ने कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि पटना जिले के बाहरी इलाके बाढ़ के नौरंगा गांव में दो समूहों के बीच 12 से 15 गोलियां चलीं। मामले की आगे जांच की जा रही है…वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।’

पुलिस को शाम को बाढ़ के नौरंगा गांव में गोलीबारी की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तीन कारतूस बरामद किए।

बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘मामले की जांच की जा रही है।’

घटना के कारण के बारे में पूछे जाने पर एएसपी ने कहा, ‘इलाके के लोगों के विरोधाभासी बयान मिल रहे हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों के एक वर्ग ने दावा किया है कि शुरू में पूर्व विधायक के निर्देश पर उनके समर्थकों ने कुछ गोलियां चलाई थीं जबकि कुछ लोगों ने दावा किया कि दोनों समूहों के बीच गोलीबारी हुई थी।”

बाढ़ के एएसपी ने कहा, ‘इस घटना में पूर्व विधायक सहित कोई भी घायल नहीं हुआ है।’

हालांकि, एएसपी ने गैंगवार की संभावना से इनकार किया और कहा, ‘जैसा कि ग्रामीणों ने दावा किया है…दूसरे पक्ष ने जवाबी कार्रवाई में ही गोली चलाई। यह गैंगवार जैसा नहीं लगता।’

उन्होंने कहा कि एक श्ख्स द्वारा की गई शिकायत में दावा किया गया है कि गोलीबारी के दौरान उनके घर को निशाना बनाया गया था और इसके आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।

बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक हैं और वह विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) में शामिल हो गई हैं ।

Exit mobile version