Site icon Asian News Service

रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों के लिए हेल्पलाइन जारी

Spread the love

लखनऊ, 25 फरवरी (ए)। यूपी सरकार ने यूक्रेन में फंसे राज्य के विद्यार्थियों या अन्य नागरिकों तक सहायता पहुंचाने के लिए विदेश मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय दूतावास कीव से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। साथ ही चौबीस घंटे चलने वाला कंट्रोलरूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर-0522-1070 और मोबाइल नंबर-9454441080 जारी की है। साथ ही ईमेल आईडी-rahat@nic.in है।
सरकार ने राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार नोडल अधिकारी विदेश मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों, नागरिकों को स्वदेश लौटाने की कार्रवाई करेंगे। प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति, जो यूक्रेन में हैं उनसे विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास कीव द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।
यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के मद्देनज़र यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कॉमर्शियल फ्लाइट बन्द हैं। यूक्रेन का एयर स्पेस भी बन्द है। भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। केंद्रीय विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन द्वारा भी हेल्पलाइन नम्बर संचालित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version