Site icon Asian News Service

यहां दबंगों ने युवक से पहले जूता सिर पर रखवाया, थूककर चटवाया और जान से मारने की दी धमकी,फिर–

Spread the love


सतना, 18 अगस्त (ए)।मध्यप्रदेश के सतना से ऐसी घटना सामने आई है, जो इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। यहां दबंगों ने कुछ पैसों के विवाद में युवक को पहले तो बुरी तरह पीटा, लेकिन जब इतने भर से तसल्ली नहीं हुई तो जमीन पर थूककर उसे चटवाया, अपना जूता सिर पर रखवाया और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस पूरे कृत्य का वीडियो सामने आया है। घटना 15 अगस्त की है।
पीड़ित संतोष पांडे ने बताया कि 15 अगस्त को अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिए गए थे। लौटते वक्त पैसे के लेन-देन को लेकर शशांक सिंह व सुजीत सिंह समेत चार लोगों ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी में बिठाकर दूर ले गए और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने जमीन पर थूका और मुझसे चाटने के लिए कहा। जान बचाने के लिए मैनें ये भी किया, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना जूता सिर पर रखा और किसी से भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित के शरीर पर पिटाई के निशान भी है।
घटना के दो दिन बाद पीड़ित संतोष पांडेय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामले में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी फरार थे, जिस कारण उन पर 10-10 हजार का इनाम रखा गया था। मंगलवार रात उन्हें सीधी जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Exit mobile version