लखनऊ-प्रयागराज,16 अप्रैल (ए)।माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात हुई गोली मार कर हत्या के बाद यूपी सरकार ने 17 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ सीएम आवास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीजीपी ने शहर भर में हाई अलर्ट जारी किया है। सभी पुलिसकर्मियों को शहरभर में रात भर गश्त के आदेश दिए है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ हाईलेवल मीटिंग शुरू है। सीएम ने न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है। जिसके बाद प्रयागराज में है अलर्ट जारी करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यूपी में कई जिलों की फोर्स बुलाई गई है। प्रयागराज के कई संवेदनशील इलाके में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।आपकों बता दें कि अतीक अहमद को अस्पताल के अंदर गोली मारी गई है। तीन युवकों को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया है। पत्रकार बनकर सभी आरोपी अस्पताल पहुचें थे। हमला- वरों के नाम लवलेश, अरुण मौर्य व शनि बताया गया है।
