देहरादून,10 अप्रैल (ए)। देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित संजीवनी रिजोर्ट में पुलिस ने छापा मारकर रेव पार्टी का बड़ा खुलासा किया है। मौके पर 14 युवतियां मिली है।जबकि तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि एक युवक के पास से आधा किलो चरस बरामद हुई है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर जो युवतियां मिली उनको चंडीगढ़ से बुलाया गया था। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि सहसपुर क्षेत्र के संजीवनी रिसोर्ट्स में एक पार्टी चल रही है । इस मामले में स्थानीय व्यक्ति ने भी पुलिस से संपर्क किया था। विकासनगर और सहसपुर पुलिस टीम के साथ डालनवाला सीओ के नेतृत्व में देर रात छापा मारा गया। मौके पर आपत्तिजनक वस्तुएं मिली।
