Site icon Asian News Service

कोणार्क विद्यापीठ में आयोजित हुआ उपजा का होली मिलन समारोह

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बागपत,21 मार्च एएनएस । हर वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन जनपद बागपत का होली मिलन समारोह शानदार रहा। खेकड़ा के जाने माने कोणार्क विद्यापीठ में आयोजित होली मिलन समारोह में जनपद के कौने-कौने से आये पत्रकार बंधुओं ने शिरकत की।
समारोह की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक रामटेक शर्मा जी ने की। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मनोज उज्जवल, पूर्व महामंत्री धर्मपाल गिरी, योगेश कौशिक, संजय त्यागी आदि ने पत्रकारों को संबोधित किया। पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों और उनका समाधान निकालने पर प्रकाश डाला। सभी पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर समारोह में शामिल हुए समस्त पत्रकारों को शाॅल ओढ़ाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। समारोह के आयोजक कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेंद्र धामा ने समारोह में शामिल होने वाले सभी पत्रकार साथियो के प्रति आभार जताया। समारोह में विद्या भवन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विपिन शर्मा, देव कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक सोनू यादव, जेपी एकेडमी के प्रबंधक विकास धामा व आंखे सोशल मीडिया नेटवर्क के डाॅयरेक्टर एवं पर्यावरणविद व पत्रकार आरआरडी उपाध्याय उपस्थित रहे। संगठन के महासचिव विजयमान की देखरेख में संपन्न इस कार्यक्रम का संचालन अर्वाचीन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं पत्रकार उमेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर नरेश तोमर, विपुल जैन, अनिल शर्मा, सुनील चौहान, यतेन्द्र तोमर, रविन्द्र चौहान, मुकेश पंवार, महेश शर्मा, अरूण राठी, गौरव तोमर, अमित शर्मा, अमित सैनी, गौरव कुमार, फोटो सिंह, शशि धामा, नीरज त्यागी, डॉ दीपक धामा, सचिन त्यागी, संदीप दहिया, देवेंद्र चौहान, आरिफ आदि अनेकों पत्रकार उपस्थित थे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version