नयी दिल्ली: 24 अप्रैल (ए) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।उन्हें मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अमित शाह से हाथ में लाल फाइल थी। वहीं, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस समेत 20 से ज़्यादा देशों के राजदूतों को भी पहलगाम हमले के बारे में जानकारी दी। एक्स को ट्वीट करते हुए राष्ट्रपति भवन ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।” हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए, जिनमें पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना, अटारी सीमा को बंद करना और पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल था। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर इस्लामाबाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं।