गृह सचिव और अन्य अधिकारियों का तबादला

राष्ट्रीय
Spread the love

चेन्नई: 16 जुलाई (ए) तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को नौकरशाही में फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी एवं प्रमुख गृह सचिव पी. अमुधा और कई अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया।

अमुधा की जगह धीरज कुमार को नियुक्त किया गया है, जो वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल सेवा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं।कुमार को गृह, निषेध एवं आबकारी विभाग आवंटित किया गया है।

अमुधा को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

सरकार ने ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त डॉ. जे. राधाकृष्णन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला किया है। राधाकृष्णन को डॉ. के. गोपाल के स्थान पर सहकारिता, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है।

लोक (विशेष) विभाग के आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुमार जयंत को स्थानांतरित कर सरकार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल सेवा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव जे कुमारगुरुबरन चेन्नई नगर निगम में राधाकृष्णन की जगह लेंगे।

इसी तरह कई जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है।