ट्रक की टक्कर से महाकुंभ से लौट रहे कार सवार पति-पत्नी की मौत, चार अन्य घायल राष्ट्रीय February 10, 2025February 10, 2025Asia News ServiceSpread the loveआगरा: 10 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के चित्राहाट थाना इलाके में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और एक ट्रक की भीषण टक्कर में पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।