Site icon Asian News Service

एक बीबी रहते हुए पति ने की धोखे से दूसरी शादी,हकीकत सामने आई तो वेश्यावृत्ति में धकेला

Spread the love


शाहजहांपुर, 25 जनवरी (ए)।यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की पत्नी ने अपने पति पर वेश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने सोमवार को कहा, थाना सिधौली के पैगापुर गांव में रहने वाली महिला ने बताया कि 22 मई 2017 को उसकी शादी उचौलिया निवासी राम सुशील से हुई थी। बाद में उसे पता चला कि राम सुशील पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पत्नी जीवित है।
उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि जब उसने पति से इसका विरोध किया और अलग रहने की बात कही तो राम सुशील ने उसकी बात नहीं मानी और उस पर वेश्यावृत्ति का दबाव बनाने लगा। महिला ने जब मना किया तो पति ने उसकी पिटाई भी की और जबरन वेश्यावृत्ति कराने लगा। इस बीच राम सुशील ने उसका गर्भपात भी करा दिया। महिला ने बताया कि मौका पाकर किसी तरह वह उचौलिया में पति के घर से भाग कर मायके आ गई और सिधौली थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में महिला के पति राम सुशील समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version