Site icon Asian News Service

पति की दुर्घटना में हुई मौत, तो पत्नी ने ट्रेन से कट कर दी जान

Spread the love

जौनपुर,23 जून (ए) । यूपी के जौनपुर जिले में अजब अनहोनी हुई है। एक व्यक्ति की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पति की मौत से परेशान महिला ने गुरुवार को ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। एक हफ्ते में दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में ले ली है। परिजन अभी एक घटना से उबर भी नही पाए थे कि महिला ट्रेन के सामने कूदकर जान देने से मातम और बढ़ गया है। पति-पत्नी बरसठी थाना क्षेत्र के हसियां गांव में रहते थे। महिला ने बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव के पास जान दी है। हंसिया गांव निवासी जगत प्रसाद गिरी ट्रक चलाने का कार्य करते थे। उनका बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में गाजीपुर जिले के नन्दगंज के पास मौत हो गयी। पति की मौत की सूचना लगते ही पत्नी 45 वर्षीय सरोजा देवी सदमे में आ गई थीं। वह गुरुवार को सुबह उठी और घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर जौनपुर प्रयागराज रेल प्रखंड पर गनेशपुर गांव के पास किसी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। काफी देर तक घर में सरोजा को न पाकर परिजन खोजने लगे। बाद में ट्रेन से महिला की मौत होने की सूचना पर परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त किये। पति-पत्नी को एक लड़की व दो लड़के हैं। सबसे बड़ी लड़की सोनी की शादी हो चुकी है। लड़के 23 वर्षीय संदीप व 18 वर्षीय राहुल हैं। एक तरफ बच्चे पिता की मौत से उबर नही पाए थे कि मां के इस तरह से कदम उठाने ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।

Exit mobile version