भदोही: 24 जनवरी (ए) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज में कार मांगने, उसके गहने बेचने और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कोइरोना की रहने वाली चांदनी (25) की शादी 10 साल पहले गोपीगंज क्षेत्र के बंजारी गांव निवासी कमलेश से हुई थी।उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शादी के तुरंत बाद उसके पति ने दहेज में मिली मोटरसाइकिल के अलावा एक कार की मांग शुरू कर दी।मांगलिक ने शिकायत के हवाले से कहा कि चांदनी को उसके पति और ससुरालवालों ने कथित तौर पर शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं दीं तथा कई बार सार्वजनिक तौर पर उसके साथ मारपीट की।
मांगलिक के अनुसार, चांदनी ने आरोप लगाया कि कार की मांग पूरी न होने पर उसके पति ने 18 जनवरी की सुबह उसके गहने और दहेज का अन्य सामान बेच दिया।
उन्होंने बताया कि चांदनी का आरोप है कि शाम को उसके पति, सास, ससुर, देवर और ननद ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया।
महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सीमा सिंह ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और दहेज निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
उन्होंने कहा, “महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। जांच के निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”