बेंगलुरु, चार जुलाई (ए) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जे मंजूनाथ को सोमवार को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। उन पर बेंगलुरु शहरी जिले में उपायुक्त रहने के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एसीबी के कामकाज की कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि वह ‘कलेक्शन (संग्रह) केंद्र’ में बदल गया है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
एसीबी ने एक अधिकारी के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी जिसमें मंजूनाथ भी आरोपी हैं जिसके बाद अदालत ने भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के प्रमुख को पेश होने की बात कही थी।
एसीबी के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसीबी ने आईएएस अधिकारी को शहर के यशवंतपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अधिकारी को एक जुलाई को बेंगलुरु में एकीकृत बाल संरक्षण योजना के निदेशक के पद पर स्थानांतरित कर दिया था।