Site icon Asian News Service

आईएफएस अधिकारी ने इमारत से कूदकर जान दी

Spread the love

नयी दिल्ली: सात मार्च (ए) भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है।उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के लिए बनी कॉलोनी में अपने सरकारी आवास की छत से सुबह 6 बजे छलांग लगा दी। सूत्रों ने बताया कि रावत अवसाद से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। रावत के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जिनमें से तीनों उत्तराखंड के देहरादून में रहते हैं। उनकी मृत्यु के समय घर पर केवल उनकी मां ही थीं। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारी पिछले कुछ दिनों से परेशान थे.दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अधिकारी के परिवार और करीबी साथियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके.पुलिस सूत्रों के अनुसार, अधिकारी पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे, लेकिन अभी तक इस तनाव की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. 

Exit mobile version