इंदौर में ‘लखपति’ बना ‘नोटा’, गोपालगंज का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा

इंदौर मध्य प्रदेश
Spread the love

इंदौर: चार जून (ए) लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर में ‘नोटा’ (उपरोक्त में से कोई नहीं) ने बिहार के गोपालगंज का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 1,27,277 वोट हासिल कर लिए हैं। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के खिलाफ ‘नोटा’ बटन दबाने के लिए अभियान चलाया था।

इंदौर में ‘नोटा’ निवर्तमान सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी को छोड़कर अन्य 13 उम्मीदवारों को मात दे चुका है।इससे पहले वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार के गोपालगंज में 51,660 वोट पाकर नोटा ने एक कीर्तिमान बनाया था जो इस बार इंदौर में टूट गया। गौरतलब है कि इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्‍मीदवार शंकर लालवानी के कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को मैदान में उतारा था। लेकिन एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया था और इस तरह से इंदौर सीट पर कांग्रेस का कोई भी प्रत्‍याशी नहीं बचा