सीतापुर,06 जुलाई (ए)। यूपी के सीतापुर जिले में नगर पंचायत सिधौली के वार्ड 13 विवेक नगर स्थित तालाब के पास स्थानीय लोगों द्वारा डम्प किये गये कूड़े को नगर पंचायत सिधौली द्वारा वृहद अभियान चलाकर सफाई कराई गयी। वृहद सफाई अभियान का मौके पर पहुँच कर ईओ रेणुका यादव ने निरीक्षण किया और तालब के आस-पास डम्प किये गये कूड़े को जेसीबी मशीन और सफाई कर्मचारियों के द्वारा हटवाया गया। ईओ ने तालाब के पास कूड़ा डम्प करने वाले व्यक्तियों को भविष्य में वहां कूड़ा ना डलवाने को कहा गया है, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कूड़ा डम्प किया जाता है तो उस पर कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही सफाई कर्मियों को भी तालाब में कूड़ा न डालने के लिए निर्देशित किया गया है।
