पीलीभीत, 24 अगस्त (ए)। यूपी के पीलीभीत में सोशल मीडिया पर अश्लील डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो जन्माष्टमी मेले का बताया जा रहा है, जिसमें बार बालाएं ठुमका लगाते नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। वायरल वीडियो के आधार पर थाना बरखेड़ा में पुलिस की ओर से आयोजक समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योरहा कल्यानपुर में श्री कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव को लेकर मेला चल रहा है। मंगलवार रात मेले में बार बालाओं का अश्लील डांस हो रहा था। इसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो अफसरों तक पहुंचा तो अफसरों ने बरखेड़ा पुलिस से जानकारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर पुलिस की ओर से थाना बरखेड़ा में मेला कमेटी के आयोजक समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के बारे में जांच की जा रही है।
