देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,311 नए मामले सामने आए, 161 की हुई मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 11 जनवरी एएनएस। देश में लगातार कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में उतार- चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में 16,311 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण से 161 नई मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,311 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,04,66,595 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 161 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,51,160 हो गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 19,299 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,00,92,909 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,22,526 रह गए हैं।