पीलीभीत, 19 जुलाई (ए)। देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जहाँ सतर्कता का माहौल है वहीं कुछ लोग इसको नजरन्दाज कर कोरोना की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन कर रहे हैं । इसी तरह का मामला पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में आया है जहाँ बार बालाओं के साथ लोग पूरी रात झूमते रहे। यह कार्यक्रम किसी नेता या बड़े सेठ के यहां नहीं था बल्कि एक आम आदमी के यहां बच्चे के नामकरण पर बार बालाओं ने जमकर अश्लील डांस किया।
कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ झूमते लोगों ने जमकर नोट बरसाए। यह मामला गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बैजूनागर का है। यहां बच्चे के नामकरण कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर अश्लील डांस किया। गजरौला थाना से मात्र 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर डीजे पर बार बालाओं के ठुमके लगते रहे और नोटों की बौछार होती रही।
