वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ अब इतने प्रत्याशी चुनाव मैदान में,कई का पर्चा खारिज

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love

वाराणसी,15 मई (ए)। यूपी की हाई प्रोफाइल संसदीय सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री समेत 40 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा था जिसमें जांच के दौरान कई उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हो गया। मोदी के खिलाफ अब चुनाव मैदान में सात उम्मीदवार ही है। इस प्रक्रिया में कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन भी खारिज हो गया है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए रंगीला ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया था। इससे पहले श्याम रंगीला ने आरोप लगाया कि मुझे तीन दिन तक पर्चा देने के लिए दौड़ाया गया। श्याम रंगीला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया है, जिसमें राजनीति दिख रही है। मैं हंस लूं या रो लूं?